परिजनों से मिलने आए थे…
कार चालक प्रवीण पुत्र रमेश चौहान 40 साल निवासी मैनपुरी यूपी वर्तमान में मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है। वह आठ दिन की छुट्टी लेकर मैनपुरी अपने परिवार से मिलने आया था। जहां से परिजनों से मिलकर अपनी कार से ही वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में ब्यावरा के पास कांचरी स्थित पेट्रोल पंप के पास रात करीब 8 बजे अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ती देखकर उसने फोन करके एंबुलेंस को बुलाया और सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी व बच्चों से फोन पर बात की। तभी उसकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई और मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि, कार चालक की मौत संभवत हार्ट अटैक के कारण हुई है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।