Accident in Rajnandgaon: मेटाडोर ने पीछे से मारी टक्कर
सोमनी पुलिस ने बताया कि पीछे से आ रहे मेटाडोर ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप क्रमांक सीजी 07 बी क्यू 5617 का चालक अनियंत्रित होकर पेड़ पर जा टकराया। चालक हरीश सिन्हा पिता पोषण सिन्हा उम्र 40 वर्ष दुर्ग जिले के झोला (तिरगा) निवासी की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि बाड़ी से सब्जी लेकर मंडी जाने के लिए निकाला था जो कि चाय पीने के लिए ढाबा के समीप ही पहुंचा था तभी पीछे से आ रहे मेटाडोर ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे पिकअप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। पिकअप बोलेरो में रोज की तरह फूल गोभी एवं प्याज भाजी भरकर सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे, आधे रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। सोमनी पुलिस विवेचना में जुटी है।