Crime News: बीजेपी पार्षद को आई चोटें
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के हारे प्रत्याशी देवेश वैष्णव अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा पार्षद सुनील साहू पर जानलेवा हमला किया। चाकू से हमले की यह घटना बीती रात की है। जिसमें पार्षद को चोटें आई है। खबर फैलते ही शहर में माहौल गरमा गया। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से भड़के बीजेपी के सभी पार्षद और वार्डवासी चिखली चौकी पहुंचे। यहां आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है। इधर लोगों ने पुलिस चौकी प्रभारी और स्टॉफ पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। वार्डवासियों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार हार का बदला भाजपा पार्षद को मारकर लेना चाहते हैं। इसी के चलते चाकू से हमला किया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।