यह भी पढ़ें:
Triple murder case: तिहरा हत्याकांड में 2 महिला समेत 23 आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद पर दिया था वारदात को अंजाम साल्हेवारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी मांगी लाल बैगा होलिका दहन के दिन गुरुवार की रात को शराब के नशे में धूत था। इस दौरान खाना खाने के नाम पर मांगी लाल का अपनी पत्नी कुंवरिया बैगा से
विवाद हो गया। विवाद के बाद मांगी लाल बैगा अपनी पत्नी कुंवरिया को घर में रखे डंडा से जमकर मारपीट कर दिया। घटना में गंभीर चोटें आने से उसकी पत्नी कुंवरिया बाई की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 10 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार डंडा से जमकर मारपीट करने से कुंवरिया बाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी। इस दौरान आरोपी पति मांगी लाल कुंवरिया को पानी पिला कर सो गया। कुछ देर बाद उठ कर देखा तो उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। मौत होने की जानकारी होने पर
आरोपी पति मांगी लाल मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनो पति-पत्नी ही घर में रहते थे। घटना के दौरान भी घर में दोनों ही मौजूद थे। फिलहाल पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
टेडे़सरा में हुई हत्या की घटना के संबंध में टीआई सत्या नारायण देवांगन ने बताया कि 13 मार्च गुरुवार को टेडेसरा निवासी महिला मंगलीन साहू पति अजय मजूमदार उम्र 32 साल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में मृत अवस्था में लाया गया था। मृतिका के शरीर पर अनेको स्थान पर चोट के निशान थे। मौत संदेहास्पद होने पर फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वॉड टीम के घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू की। मृतिका के शव का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अवलोकन में मृतिका की मृत्यु शरीर में अनेकों जगह आए चोट से होना पाया गया।
इस दौरान घटना स्थल के आस पड़ोस के रहने वालों एवं मुखबिर से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका मंगलीन साहू और उसके पति अजय मजुमदार के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने की जानकारी सामने आई। पुलिस संदेही पति अजय मजुमदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि पत्नी मंगलीन बाई के रिश्तेदार के नाम से ग्राम जोरातराई में जमीन है। जिसे उसके भाई लोग बेचने के लिए मंगलीन से बातचीत किए थे।
मंगलीन अपने भाई से जमीन बिक्री का 20-25 हजार रूपए लेने की बात कही थी। इस दौरान पति अजय ने 1 लाख रुपए लेने की बात की थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। 13 मार्च को भी इसी बात पर विवाद होने पर आरोपी पति अजय ने अपनी पत्नी मंगलीन बाई की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।