scriptCG Accident: एबीस कंपनी के ड्राइवर व क्लीनर की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे की कर रहे मांग | Driver and cleaner of Abyss company died in a road accident | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident: एबीस कंपनी के ड्राइवर व क्लीनर की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे की कर रहे मांग

CG Accident: चालक के परिवार को 30 लाख और सह चालक के परिवार को 20 लाख रुपए तत्काल देने की मांग किए हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर कंपनी के कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

राजनंदगांवFeb 06, 2025 / 01:41 pm

Love Sonkar

CG Accident: एबीस कंपनी के ड्राइवर व क्लीनर की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे की कर रहे मांग
CG Accident: इंदामरा में संचालित एबीस कंपनी की एक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर और उसके क्लीनर की रायपुर सिलतरा में हुए सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। चालक और सहचालक की मौत के लिए छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने कंपनी को दोषी ठहराते हुए तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर शंकरपुर में मृतक के घर पहुंचे कंपनी के अधिकारी से मांग किए।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…

चालक के परिवार को 30 लाख और सह चालक के परिवार को 20 लाख रुपए तत्काल देने की मांग किए हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर कंपनी के कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मिली जानकारी अनुसार मृतक चालक सुकविंदर अर्जुनी क्षेत्र के गोडरी का रहने वाला है। वहीं सह चालक उपेंद्र पटेल शहर के शंकरपुर निवासी हैं।
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने बताया कि कंपनी द्वारा वहां कार्यरत ड्राइवरों पर लगातार गाड़ी चलाने के लिए दबाव बनाया जाता है। सुकविंदर और उपेंद्र पर भी ऐसा ही दबाव था और वे 48 घंटों से लगातार गाड़ी चला रहे थे।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident: एबीस कंपनी के ड्राइवर व क्लीनर की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे की कर रहे मांग

ट्रेंडिंग वीडियो