यह भी पढ़ें:
Journalist Mukesh Chandrakar: पत्रकार मुकेश चंद्राकार की अस्थियों से छेड़छाड़, मुक्तिधाम से 50 मीटर दूर टूटा हुआ मिला कलश पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि पिछले तीन सालों से विष्णु प्रसाद शर्मा अकेले देखकर रास्ते में गलत बात करता था। मना करने पर नहीं मानता था। 25 सितंबर 2023 करीबन 10.45 मिनट को विष्णु शर्मा चंदा लेने मेरे ऑफिस में आया, उस समय मैं अकेली थी, तब विष्णु प्रसाद शर्मा मुझे बोला कि चंदा लेने आया हूं। इस दौरान छेड़छाड़ करने लगा।
पीड़िता का कहना है कि वह 22 जनवरी 2025 को रात करीबन 7.30 बजे डोंगरगांव मार्केट गई थी, तो रास्ते में शिक्षक शर्मा ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। मना करने पर जान से मारने व गलत आरोप में सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगा। दूसरे दिन अपने सहपाठी शिक्षक को जानकारी देकर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में पूरे मामले की जानकारी दी है।