यह भी पढ़ें:
शिक्षक व एमबीए छात्रा से 71 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानें नहीं तो… पुलिस के अनुसार प्रार्थी चन्द्रकांत पटेल पिता जयलाल निवासी अमलीडीह थाना डोंगरगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी प्रफुल्ल जैन व उसके साथियों द्वारा मिलकर उसके पुत्र संदीप पटेल को पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
प्रार्थी चन्द्रकांत पटेल ने बताया कि रिश्तेदार के माध्यम से
आरोपी प्रफुल्ल जैन निवासी रामाधीन मार्ग राजनांदगांव से परिचय हुआ। आरोपी प्रफुल्ल जैन से चर्चा में उसके पुत्र संदीप कुमार पटेल को पोष्ट ऑफिस में नौकरी लगाने की बात कही और 4 लाख रुपए की मांग की। प्रार्थी चन्द्रकांत ने अलग-अलग किश्तों में आरोपी प्रफुल्ल को 4 लाख रुपए दिए। आरोपी द्वारा 2 माह में ज्वॉइनिंग होने का हवाला दिया।
इस तरह जाल में फंसाया आरोपी ने दी गई 4 लाख की रकम को
दुर्ग पोस्ट ऑफिस में विजय साहू को दिया था। विजय साहू और पंकज कुशवाहा ने कुछ दिनों बाद फर्जी लेटर, फर्जी आईडी कार्ड व फर्जी ट्रेनिंग लेटर भेज दिया था। तीनों आरोपी प्रफुल्ल, संदीप साहू और पंकज कुशवाहा द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है। उक्त रकम को वह गोल्ड लोन लेकर आरोपियों को दिया था और इसका ब्याज दे रहा है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।