यह भी पढ़ें:
Commits suicide: विवाहिता की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोड़ागांव निवासी सुनील कुमार उईके 23 जनवरी को किसी मामले में कोर्ट जाने घर से निकला था। दूसरे दिन घर नहीं पहुंचने पर उसके
परिजनों ने थाना में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था। 1 फरवरी को सुनील कुमार उईके का शव ग्राम घोड़ागांव के बांसकुप जंगल में मिली थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
इस दौरान पुलिस ने संदेही प्रेमिका कुमारी सीमा उईके और उसके पिता नवल साय उईके से पूछताछ किया। पूछताछ में प्रेमिका सीमा उइके ने प्रेमी सुनील कुमार पर मना करने के बाद भी बार -बार मिलने आना व शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने से आक्रोशित होकर अपने पिता के साथ मिल कर योजना बना कर प्रेमी सुनील को अपने घर में बुला डंडा से हमला कर हत्या करने व लाश को जंगल में फेकने की बात कबूल कर ली।