scriptCG Crime: पिता के साथ मिल कर प्रेमिका ने कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या, जंगल में फेक दिया शव | Girlfriend, along with her father, murdered her boyfriend | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: पिता के साथ मिल कर प्रेमिका ने कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या, जंगल में फेक दिया शव

CG Crime: प्रेमिका ने अपने पिता के साथ मिल कर अपने प्रेमी की डंडा से हमला कर हत्या कर शव को जंगल में फेकने की बात कबूल की। पुुिलस आरोपी प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनंदगांवFeb 03, 2025 / 06:38 pm

Love Sonkar

CG Crime: पिता के साथ मिल कर प्रेमिका ने कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या, जंगल में फेक दिया शव
CG Crime: राजनांदगाव के वनांचल में खडग़ांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव में एक युवक की लाश बांसकुप जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक युवक के प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान प्रेमिका ने अपने पिता के साथ मिल कर अपने प्रेमी की डंडा से हमला कर हत्या कर शव को जंगल में फेकने की बात कबूल की। पुुिलस आरोपी प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Commits suicide: विवाहिता की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोड़ागांव निवासी सुनील कुमार उईके 23 जनवरी को किसी मामले में कोर्ट जाने घर से निकला था। दूसरे दिन घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने थाना में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था। 1 फरवरी को सुनील कुमार उईके का शव ग्राम घोड़ागांव के बांसकुप जंगल में मिली थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
इस दौरान पुलिस ने संदेही प्रेमिका कुमारी सीमा उईके और उसके पिता नवल साय उईके से पूछताछ किया। पूछताछ में प्रेमिका सीमा उइके ने प्रेमी सुनील कुमार पर मना करने के बाद भी बार -बार मिलने आना व शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने से आक्रोशित होकर अपने पिता के साथ मिल कर योजना बना कर प्रेमी सुनील को अपने घर में बुला डंडा से हमला कर हत्या करने व लाश को जंगल में फेकने की बात कबूल कर ली।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: पिता के साथ मिल कर प्रेमिका ने कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या, जंगल में फेक दिया शव

ट्रेंडिंग वीडियो