पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बहन को आरोपी अंगद साहू गुपचुप खिलाने के बहाने अपने बाइक में बैठा कर सगुन साबुन फैक्ट्री टेडे़सरा के पास खण्डहर में ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया है।
आरोपी सुरगी चौकी के मोखला का है निवासी
शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा- 64(1), 64 (2) (1) बीएनएस 4 (1), 6 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी और मामले को गंभीरता से लेते आरोपी की तलाश शुरु की। पुलिस नाबालिक पीड़िता से बलात्कार करने वाले आरोपी अंगद साहू पिता मयाराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी मोखला चौकी सुरगी गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
वहीं, इस संबंध में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि नाबालिग से
दुष्कर्म के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।