scriptबर्थडे सेलिब्रेशन बना मातम: 5 बदमाशों ने युवक की कर दी हत्या, वारदात से सनसनी | Murder News: young man who came to celebrate his birthday at Dhaba was murdered | Patrika News
राजनंदगांव

बर्थडे सेलिब्रेशन बना मातम: 5 बदमाशों ने युवक की कर दी हत्या, वारदात से सनसनी

Murder News: बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद राजनांदगांव के एक ढाबे में खूनी वारदात हो गई। मामूली बात पर भड़के 5 बदमाशों ने युवक की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया..

राजनंदगांवJul 02, 2025 / 03:48 pm

चंदू निर्मलकर

Murder News in rajnandgaon

प्रतिकात्मक फोटो ( Photo – Patrika )

Murder News: राजनांदगांव के टेड़ेसरा स्थित हमारा ढाबा में सोमवार रात को परिवार सहित जन्मदिन मनाने आए भिलाई रिसाली निवासी प्रशांत तिवारी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। आधी रात को हुए इस खूनी वारदात से सनसनी फैल गई। बताया गया कि मोपेड सवार 5 युवक भिलाई से टेड़ेसरा के ढाबा में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान जन्मदिन मनाने आए युवक के हाथ धोने के समय पानी छिडक़ जाने के नाम पर विवाद होने पर शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर मारपीट करते चाकू से हमला कर दिया।

Murder News: बेटे का जन्मदिन मनाने पूरा परिवार पहुंचा था ढाबा

घटना में पीड़ित युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भिलाई के रिसाली निवासी एक परिवार बेटे का जन्मदिन मनाने टेड़ेसरा स्थित हमारा ढाबा पहुंचे थे। जन्मदिन की पार्टी देर तक चली। इस बीच पार्टी मनाने आए अन्य लोग भिलाई लौट गए और परिवार के दो सदस्य ढाबा में रूके थे।
यह भी पढ़ें

Murder News: सगे भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, इस बात पर हुआ था विवाद, इलाके में फैली सनसनी

इस दौरान रात करीब 2 बजे नशे में धुत भिलाई के रिसाली निवासी पांच युवक दो मोपेड वाहन में ढाबा पहुंचे। खाना की मांग करने लगे। देर रात होने से ढाबा के वर्कर खाना नहीं होने की बात कही। इस दौरान जन्म दिन मनाने पहुंचे एक युवक हाथ धोने वॉश बेसिंग के पास पहुंचा। इस दौरान खाना को लेकर विवाद कर रहे बदमाशों में से एक युवक पर पानी छिडक़ गया।

चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

पानी छिड़कने के नाम पर विवाद करते बदमाशों ने युवक से जमकर मारपीट करते चाकू से हमला कर दिया। साथ में रूका एक साथी उसे गंभीर अवस्था में दुर्ग के अस्पताल लेकर पहुंचा। इलाज के दौरान युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या के आरोप में शामिल दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को पूरे मामले की पुलिस खुलासा करेगी।

Hindi News / Rajnandgaon / बर्थडे सेलिब्रेशन बना मातम: 5 बदमाशों ने युवक की कर दी हत्या, वारदात से सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो