यह भी पढ़ें:
CG Election 2025: बस्तर जिला पंचायत के सभी 7 जनपद के लिए आरक्षण तय, बढ़ी सरगर्मी भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने जिला पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। क्षेत्र के हिसाब से दौरा कर रहे थे और जनता के बीच पकड़ बनाने की जुगत चल रही थी पर
आरक्षण की प्रक्रिया ने मेहनत पर पानी फेर दिया है। आरक्षण की प्रक्रिया पर गौर करें तो जिला पंचायत में महिला सदस्यों का बहुमत होगा। लॉटरी के माध्यम से आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक पटेवा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। जबकि इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा-कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाया था। क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। इस क्षेत्र से भी भाजपा-कांग्रेस के नेता जोरआजमाइश कर रहे थे पर तैयारी धरी की धरी रह गई। क्षेत्र क्रमांक 3 टेडेसरा अनारक्षित मुक्त है। यानी की यहां से किसी भी वर्ग से चुनाव लड़ सकते हैं। इसलिए इस सीट पर चुनाव के दौरान घमासान होना तय है।
इस सीट पर नेताओं की नजर
राजनांदगांव क्षेत्र के भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की अब इस सीट पर नजर लगी हुई है। इस सीट पर चुनाव लड़ने दोनों दल से कई दावेदार सामने आ रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक 4 सिंघोला महिलाओं के लिए अनारक्षित है। क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनी महिला अनारक्षित, क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड पिछड़ा वर्ग मुक्त, क्षेत्र क्रमांक 8 बेलगांव महिला अनारक्षित है।
इन सीटों की स्थिति
इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 9 राका डोंगरगढ़ अनारक्षित मुक्त है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 10 बोरतलाव डोंगरगढ़ अजजा महिला के लिए आरक्षित है। क्षेत्र क्रमांक 11 बहनीचार भाठा अजजा महिला, क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला अनारक्षित मुक्त हैै। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 13 कुमर्दा छुरिया अजजा मुक्त है।