College Bus Overturned: राजस्थान के राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र में कॉलेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 35 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। गिलुंड रोड पर चंपा खेड़ी पेट्रोल पंप के पास अचानक बस पलटने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार आरएनटी ग्रुप के छात्र-छात्राएं बस से कपासन जा रहे थे। इसी दौरान रेलमगरा के सिंदेसर कला गांव के पास हादसा हुआ।
बस के अनियंत्रित होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि तेज गति और सड़क पर अचानक आई रुकावट के कारण बस पलटी। घटना की सूचना मिलते ही रेलमगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया। इसके बाद एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को रेलमगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह वीडियो भी देखें
मामले की जांच शुरू
अस्पताल प्रशासन के अनुसार कुछ स्टूडेंट्स को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को ज्यादा चोटों के चलते आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है। राहत की बात यह है कि किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि बस के पलटने का असली कारण क्या था। साथ ही बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।