तंग गलियों के लिए मोटरसाइकिल
नगर परिषद के पास जहां फायर बिग्रेड की गाडियां नहीं पहुंच पाती है उसके लिए एक मोटरसाइकिल भी उपलब्ध करा रखी है। यह तंग गलियों में आग लगने पर उन्हें बुझाने का कार्य करती है। इसका उपयोग बिजली के उपकरणों एवं गैस आदि से आग लगने पर किया जाता है।
फायर बिग्रेड की स्थिति भी खराब
नगप परिषद के पास वर्तमान में दो बड़ी एवं एक छोटी फायर बिग्रेड है। इसमें 2012, 2013 और 2014 मॉडल की फायर बिग्रेड है। दमकल काफी पुरानी होने के कारण इसके टैंक आदि में से पानी टपकता ही रहता है। इसके साथ ही तकनीकी खराबी भी होती रहती है। नगर परिषद की ओर से कुछ समय पर दो फायर बिग्रेड को कडंम कर दिया गया है। ऐसे में नगर परिषद को दो फायर बिग्रेड की दरकार है। हालांकि अधिकारियों की ओर से इसकी डिमांड मुख्यालय भेजी जा चुकी है।
यहां तक दौड़ रही हमारी दमकल
जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद फायर बिग्रेड के कार्मिकों के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी तक दमकल आग बूझाने के लिए दौड़ रही है। इसके तहत राजसमंद से दीवेर तक, रेलमगरा, कुंभलगढ़, देलवाड़ा और कुंवारिया खंडेल तक आग बुझाने के लिए दमकल को जाना पड़ रहा है।