scriptRajsamand News : इस शहर में आग का तांडव, अब तक 42 जगह लग चुकी है आग…पढ़े कारण | Fire is raging in this city of Rajasthan, so far fire has broken out in 42 places… read the reason | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : इस शहर में आग का तांडव, अब तक 42 जगह लग चुकी है आग…पढ़े कारण

वैशाख में गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। गर्मी और लापरवाही के कारण आग की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इस माह में अब तक 42 जगह आग लग चुकी है।

राजसमंदApr 15, 2025 / 11:12 am

himanshu dhawal

राजसमंद. गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही जंगलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि पिछले 13 दिनों में 42 जगहों पर आग लग चुकी है, जबकि पूरे मार्च माह में 40 जगह आग लगी थी। आग को बुझान के लिए दमकल 100 किलोमीटर तक का चक्कर लगा रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। साथ ही लोगों की लापरवाही के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। हालांकि दो दिन पहले बारिश होने से दमकलकर्मियों ने राहत की सांस जरूर ली है। इससे पहले प्रतिदिन 4-5 कॉल प्रतिदिन की हो रही थी। खेतों के बीच के गुजर रहे बिजली के तार, तेज धूप के चलते कांच आदि पड़े होने और आमजन की लापरवाही के कारण आग लगने की वारदातों में वृद्धि होना मुख्य कारण होता है। खेतों में फसलों की कटाई आदि का काम जारी है। गेहूं आदि निकालने के लिए पूरी फसल को एक ही जगह रखने के कारण जरा सी लापरवाही से आग लग जाती है। 15 मार्च के बाद से जंगल और खेतों में आग लगने में तेजी आई है। पिछले 13 दिनों में अब तक 42 स्थानों पर आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड के पास पहुंची है। जबकि छोटी-मोटी जगह आग की सूचना तो मुख्यालय तक पहुंचती ही नहीं है। अभी यह स्थिति है तो मई और जून माह में स्थिति क्या होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

तंग गलियों के लिए मोटरसाइकिल

नगर परिषद के पास जहां फायर बिग्रेड की गाडियां नहीं पहुंच पाती है उसके लिए एक मोटरसाइकिल भी उपलब्ध करा रखी है। यह तंग गलियों में आग लगने पर उन्हें बुझाने का कार्य करती है। इसका उपयोग बिजली के उपकरणों एवं गैस आदि से आग लगने पर किया जाता है।

फायर बिग्रेड की स्थिति भी खराब

नगप परिषद के पास वर्तमान में दो बड़ी एवं एक छोटी फायर बिग्रेड है। इसमें 2012, 2013 और 2014 मॉडल की फायर बिग्रेड है। दमकल काफी पुरानी होने के कारण इसके टैंक आदि में से पानी टपकता ही रहता है। इसके साथ ही तकनीकी खराबी भी होती रहती है। नगर परिषद की ओर से कुछ समय पर दो फायर बिग्रेड को कडंम कर दिया गया है। ऐसे में नगर परिषद को दो फायर बिग्रेड की दरकार है। हालांकि अधिकारियों की ओर से इसकी डिमांड मुख्यालय भेजी जा चुकी है।

यहां तक दौड़ रही हमारी दमकल

जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद फायर बिग्रेड के कार्मिकों के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी तक दमकल आग बूझाने के लिए दौड़ रही है। इसके तहत राजसमंद से दीवेर तक, रेलमगरा, कुंभलगढ़, देलवाड़ा और कुंवारिया खंडेल तक आग बुझाने के लिए दमकल को जाना पड़ रहा है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : इस शहर में आग का तांडव, अब तक 42 जगह लग चुकी है आग…पढ़े कारण

ट्रेंडिंग वीडियो