scriptRajsamand News: शौक पूरा करने के लिए बना चोर, 25 सेकेंड में कर लेता था बाइक चोरी; शातिर बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे | Railmagra Police Arrested Accused who stole to fulfill his hobby 7 bikes recovered | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News: शौक पूरा करने के लिए बना चोर, 25 सेकेंड में कर लेता था बाइक चोरी; शातिर बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Rajsamand Crime News: बचपन से ही बाइक चुराने के आदि एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी निशानदेही से चोरी की सात बाइक बरामद की है।

राजसमंदDec 11, 2024 / 01:08 pm

Alfiya Khan

crime
राजसमंद: रेलमगरा। अपने शौक-मौज पूरे करने के लिए बचपन से ही बाइक चुराने के आदि एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी निशानदेही से चोरी की सात बाइक बरामद की है। रेलमगरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए स्थानीय थाना अधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल ओमसिंह, शंभुलाल, नोरताराम, राहुल सुथार आदि जवानों का दल गठित किया गया।

संबंधित खबरें

इस पुलिस दल ने संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखना शुरू किया। पुलिस दल ने विगत दो-तीन वर्षों में हुई चोरियों में लिप्त रहे आरोपियों की रेकी करते हुए उनकी गतिविधियों पर भी निगरानी रखना शुरू किया। इस पर उदयपुर जिले के सनवाड़ निवासी किशन जटिया की गतिविधियां गैर कानूनी पाई गई। इस पर पुलिस ने आरोपी को दरीबा में पीछा करते हुए डिटेन किया और गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने बाइक चोरी की वारदातें कबूली। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया कि हिरासत में लेने के दौरान आरोपी द्वारा उपयोग में ली जा रही बाइक भी चोरी की पाई गई। वहीं, पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की बताई निशानदेही पर चोरी की सात बाइक भी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें

संदिग्ध हालात में सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी की मौत, कार की ड्राइविंग सीट पर मिला शव, शरीर पर मिले जलने के निशान

पूछताछ में हाल ही में बालिग होकर पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि वह बचपन से ही मौज-शौक के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी पूर्व में भी अपने साथी जेवाणा पंकज जाट, फतहनगर निवासी अनुराग माली, खरताणा निवासी सागर यादव, जेवाणा निवासी गौरव आदि साथियों के साथ मिलकर उदयपुर शहर के विभिन्न इलाकों के साथ चित्तौड़गढ़, फतहनगर, निबाहेड़ा, डबोक, भोपालसागर, आकोला, कांकरोली, राजसमन्द, नाथद्वारा, कुंवारियां, रेलमगरा, दरीबा से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
बचपन से बाइक चोरी की वारदातें करने से वह इतना शातिर हो गया कि रेकी करते हुए मात्र 25 से 30 सेकंड में बाइक चुरा लेता है। आरोपी अपने साथियों के साथ पूर्व में कांकरोली, राजनगर, कुंवारिया, नाथद्वारा, फतहनगर, मावली, डबोक, भोपालसागर, आकोला, निबाहेड़ा, चित्तौड़गढ थाना क्षेत्र में भी गिरफ्तार हो चुका है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: शौक पूरा करने के लिए बना चोर, 25 सेकेंड में कर लेता था बाइक चोरी; शातिर बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो