बता दें कि रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सिपाही अंकित कुमार ने खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ कीर्ति निधि आनंद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर सिपाही की हालत की जानकारी भी ली।
थाने में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब 7:15 बजे की बताई जा रही है। गोली चलने की आवाज से पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। सिपाही अंकित कुमार पिछले दो साल से टांडा कोतवाली में तैनात था। बताया जा रहा है कि उसने महिला हेल्प डेस्क के सामने अपनी ठोड़ी से राइफल सटाकर फायर कर दिया।
तनाव में था सिपाही
अंकित बुलंदशहर का रहने वाला था। साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह कुछ दिनों से तनाव में लग रहा था, लेकिन उसने किसी से अपनी परेशानी साझा नहीं की। पुलिस का मानना है कि व्यक्तिगत या ड्यूटी से जुड़ी किसी परेशानी के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने घटना की जानकारी अंकित के परिजनों को दे दी है, और वे रामपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।