scriptवन विभाग ने रामपुर में अवैध खैर की लकड़ी के तस्कर पकड़े, लाखों की लकड़ी बरामद | Forest department caught illegal khair wood smugglers in Rampur | Patrika News
रामपुर

वन विभाग ने रामपुर में अवैध खैर की लकड़ी के तस्कर पकड़े, लाखों की लकड़ी बरामद

Rampur News: रामपुर में वन विभाग ने अवैध खैर की लकड़ी के परिवहन का खुलासा करते हुए एक कैंटर से 84 खैर के गोटे बरामद किए।

रामपुरMay 21, 2025 / 10:41 am

Mohd Danish

Forest department caught illegal khair wood smugglers in Rampur

वन विभाग ने रामपुर में अवैध खैर की लकड़ी के तस्कर पकड़े..

Rampur News Hindi: यूपी के रामपुर में वन विभाग की टीम ने शिकारपुर बल्ले पर अवैध खैर की लकड़ी के परिवहन का बड़ा भंडाफोड़ किया है। टीम ने एक कैंटर को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से 84 खैर के गोटे बरामद किए गए।
कैंटर चालक के पास लकड़ी के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए हैं। बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, विशेष पॉक्सो कोर्ट का फैसला, पांच साल बाद मिला इंसाफ

वन विभाग की टीम ने कैंटर को स्वार कोतवाली में खड़ा करवा दिया है और चालक को पुलिस कस्टडी में सौंप दिया गया है।
वन विभाग अवैध लकड़ी तस्करी के इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रहा है। खैर की लकड़ी का परिवहन प्रतिबंधित है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी जारी है।

Hindi News / Rampur / वन विभाग ने रामपुर में अवैध खैर की लकड़ी के तस्कर पकड़े, लाखों की लकड़ी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो