scriptRampur News: मां के पीछे दौड़ीं बच्चियां ट्रेन से कटीं, दोनों की मौत, परिवार में छाया मातम | Girls ran after their mother in Rampur got hit by train | Patrika News
रामपुर

Rampur News: मां के पीछे दौड़ीं बच्चियां ट्रेन से कटीं, दोनों की मौत, परिवार में छाया मातम

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में मां के पीछे-पीछे दौड़ रहीं दो मासूम बहनें ट्रेन से कट गई। जिससे दोनों बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिवार में मातम छाया है।

रामपुरJan 18, 2025 / 08:09 pm

Mohd Danish

Girls ran after their mother in Rampur got hit by train

Rampur News: मां के पीछे दौड़ीं बच्चियां ट्रेन से कटीं..

Rampur News Today In Hindi: रामपुर जिले के थाना मिलक इलाके में मां के पीछे-पीछे दौड़ रहीं दो मासूम बहनें अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम छाया है।

मां को जाता देख दोनों पीछे-पीछे दौड़ पड़ी

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल गईं थी। दोनों बच्चियों की मां उपासना रेलवे ट्रैक पार कर खाना बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाने जा रही थी। मां को जाता देख दोनों पीछे-पीछे दौड़ पड़ी। बच्चियों की मां ट्रैक पार कर चुकी थी। लेकिन दोनों बहन थोड़ा पीछे थीं। वहीं जब दोनों ट्रैक पर पहुंची तो जनसाधारण एक्सप्रेस आ गई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें

बिजनौर की नई DM जसजीत कौर ने लिया चार्ज, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत

माँ का रो-रोकर बुरा हाल

ये हादसा देख उनकी मां बेहोश हो गई। देव कुमार कश्यप पत्नी व दोनों बेटियों के साथ ससुराल आए हुए थे। हादसे से पूरा गांव सदमे में है। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Rampur / Rampur News: मां के पीछे दौड़ीं बच्चियां ट्रेन से कटीं, दोनों की मौत, परिवार में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो