scriptEid: हजारों लोगों के साथ आजम खान ने पढ़ी ईद की नमाज, फिर उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान | Patrika News
रामपुर

Eid: हजारों लोगों के साथ आजम खान ने पढ़ी ईद की नमाज, फिर उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

रामपुर की ईदगाह में नवनिर्वाचित सांसद आजम खान ने पढ़ी नमाज

रामपुरJun 05, 2019 / 11:04 am

sharad asthana

rampur azam khan
1/5

रामपुर की ईदगाह में आजम खान ने हजारों लोगों के साथ नमाज अदा की। नमाज के बाद उन्‍होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

rampur azam khan
2/5

नमाज के बाद उन्‍होंने मीडिया से बात की। उन्‍होंने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय से जिला प्रशासन रामपुर को खून में नहलाना चाहता था, लेकिन उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई।

rampur azam khan
3/5

उन्‍होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक समुदाय के लोगों के साथ बदसलूकी की गई। लाठियां बरसाई गईं। लेकिन अब ईद ठीक से मनाई जाएगी। आपको बता दें क‍ि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी उन्‍होंने डीएम व अन्‍य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

rampur azam khan
4/5

इसके अलावा जब मीडिया उनसे गठबंधन के भविष्‍य को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने कहा कि जो आप सुन रहे हैं, जरूरी नहीं कि वह सच हो। रणनीति राजनीतिक पार्टियां तय करती हैं। ये आप नहीं समझ सकते। उपचुनाव के अलग-अलग लड़े जाएंगे या नहीं, आपको आगे पता चलेगा।

rampur azam khan
5/5

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार जया प्रदा को 1 लाख से ज्‍यादा वोटों से हराया है। उन्‍होंने रामपुर के विधायक पद से अपना इस्‍तीफा विधानसभा अध्‍यक्ष को भेज दिया है।

Hindi News / Photo Gallery / Rampur / Eid: हजारों लोगों के साथ आजम खान ने पढ़ी ईद की नमाज, फिर उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.