scriptफोटो: नाग के पीछे-पीछे गांव में आ जाती है नागिन, गांव वाले परेशान | Patrika News
रामपुर

फोटो: नाग के पीछे-पीछे गांव में आ जाती है नागिन, गांव वाले परेशान

Snake comes to the Rampur village; रामपुर गांव के लोगों का दावा कि नाग नाराज होकर जंगल से आबादी की ओर आता है। नाग‌िन उसे मनाने आती है।

रामपुरJan 17, 2023 / 10:26 am

Upendra Singh

snake.jpg
1/4

रामपुर में नाग के पीछे-पीछे नागिन भी आ जाती है।

naag nagin
2/4

इससे गांव वाले लगातार परेशान हैं। वह इसकी शिकायत भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई उपाय नहीं मिल रहा।

snake1.jpg
3/4

गांव वालों ने कहा कि नाग और नागिन को जंगल में छोड़ आते हैं। इसके बाद भी वापस आबादी में आ जाते हैं।

snake2.jpg
4/4

ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को सूचना देकर बता दिया है। गांव वालों का कहना है कि नाग नाराज होकर जंगल से आबादी में चला आता है। नागिन भी मनाने के लिए आ जाती है।

Hindi News / Photo Gallery / Rampur / फोटो: नाग के पीछे-पीछे गांव में आ जाती है नागिन, गांव वाले परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.