मध्यप्रदेश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे तीन जिलों से होकर गुजरता है। प्रोजेक्ट की रोड मंदसौर, रतलाम और झाबुआ होते हुए मुंबई की ओर जाती है। रतलाम के पास अब एक्सप्रेस वे पर दौड़ते वाहनों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर पुलिस नाइट विजन के हाई क्वालिटी ड्रोन से निगरानी करेगी। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इसकी मंजूरी दे दी है। 10-15 दिनों में ड्रोन खरीदकर इनका इस्तेमाल शुुरु कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna – एमपी की लाड़ली बहनों को अब केंद्र सरकार देगी सौगात! सामने आया बड़ा अपडेट दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पथराव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी वाहनों पर पत्थरबाजी नहीं रुक रही। इतना ही नहीं, यहां लूट भी होने लगी है। रतलाम जिले के रावटी और शिवगढ़ थाना इलाकों में सबसे ज्यादा वारदातें हो रहीं हैं। ऐसे में पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखने का निर्णय लिया है।
रतलाम जिले की सीमा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) की लंबाई करीब 90 किमी की है।
इसमें से करीब 15 किमी के क्षेत्र में वाहनों पर पत्थर बरसाने और लूट की कई वारदातें हो रहीं हैं। बदमाश वाहनों पर पत्थर मारते हैं और लूटपाट करते हैं। पुलिस अभी कानवाय से कई वाहनों को एक साथ काफिले के रूप में छोड़ रही है। अब पुलिस सुरक्षा के नजरिए से एक्सप्रेस वे पर ड्रोन से भी नजर रखेगी।