एसपी अमित कुमार ने बताया 8 नवंबर को घटना के दौरान इन्होंने बाइक का उपयोग किया था। इसी आधार पर सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर पुलिस इन तक पहुंच पाई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के मकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। टीम लगातार पतारसी में लगी रही। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने राजस्थान तक जाकर आरोपियों की तलाश की। इसके लिए दल बनाया व दल ने इस कार्य को समन्वय से अंजाम तक पहुंचाया।
इनको किया गिरफ्तार मुखबिर सूचना के आधार पर माणकचौक टीआई सुरेंद्रसिंह गडरिया के नेतृत्व में टीम ने आरोपी जितेश उर्फ जितू मीणा (26) और उसके साथी विजयसिंह झाला पिता नाथूसिंह झाला (21) दोनों निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटी गई सोने की 20 ग्राम वजनी चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक वर्ष पूर्व थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में स्कूटी पर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र तोडऩें की घटना स्वीकार की है। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित इनाम की राशि पूरी टीम को दी जाएगी।