script#Ratlam में राजस्थान से आकर महिलाओं की रैकी के बाद लूट करने वाले हुए गिरफ्तार | Patrika News
रतलाम

#Ratlam में राजस्थान से आकर महिलाओं की रैकी के बाद लूट करने वाले हुए गिरफ्तार

राजस्थान से आकर रतलाम में महिलाओं के साथ लूट करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

रतलामNov 22, 2024 / 09:51 pm

Ashish Pathak

crime

रतलाम. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रजोरा गांव के दो आरोपियों जितेश उर्फ जीतू पिता गोपाल मीणा (26) और विजयसिंह पिता नाथूसिंह झाला (21) को माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने 8 नवंबर को घासबाजार निवासी बुजुर्ग अंगूरबाला पति विनोद गादिया चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। ये दोनों ही आरोपी वारदात से पहले 10 दिन से हर दिन शहर में रैकी करते रहे और आखिर में सुनसान क्षेत्र देखकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे। पुलिस गिरफ्त में आरोपी नहीं आते तो पूरे शहर में इस प्रकार की वारदात करने की योजना इन्होंने बनाई थी।
एसपी अमित कुमार ने बताया 8 नवंबर को घटना के दौरान इन्होंने बाइक का उपयोग किया था। इसी आधार पर सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर पुलिस इन तक पहुंच पाई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के मकानों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। टीम लगातार पतारसी में लगी रही। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने राजस्थान तक जाकर आरोपियों की तलाश की। इसके लिए दल बनाया व दल ने इस कार्य को समन्वय से अंजाम तक पहुंचाया।
इनको किया गिरफ्तार

मुखबिर सूचना के आधार पर माणकचौक टीआई सुरेंद्रसिंह गडरिया के नेतृत्व में टीम ने आरोपी जितेश उर्फ जितू मीणा (26) और उसके साथी विजयसिंह झाला पिता नाथूसिंह झाला (21) दोनों निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटी गई सोने की 20 ग्राम वजनी चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक वर्ष पूर्व थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में स्कूटी पर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र तोडऩें की घटना स्वीकार की है। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित इनाम की राशि पूरी टीम को दी जाएगी।

Hindi News / Ratlam / #Ratlam में राजस्थान से आकर महिलाओं की रैकी के बाद लूट करने वाले हुए गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो