mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम और झाबुआ जिले से गुजरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रात के वक्त बेहद खतरनाक होता जा रहा है। करीब 25 किमी. का सफर तो डेंजर जोन कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस 25 किमी. के एरिया में तमाम प्रयासों के बावजूद गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से गुजरने वाली गाड़ियों पर होने वाली पत्थरबाजी से वाहन चालकों व उनमें सवार यात्रियों की जान को खतरा बना हुआ है।
रतलाम और झाबुआ जिले के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रात के वक्त सफर खतरनाक हो गया है। रात के वक्त रतलाम-झाबुआ के बीच एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर पत्थरबाजी की जा रही है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भी एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात बदमाशों ने 5 वाहनों पर पथराव किया। इस पथराव में सभी गाड़ियों के कांच फूट गए हैं जिन वाहनों पर पत्थरबाजी की गई है उनमें एक NHAI की गाड़ी भी शामिल है।
रतलाम-झाबुआ का कुल मिलाकर 25 किमी. का एक्सप्रेस वे का हिस्सा ऐसा है जहां पर गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। रविवार-सोमवार की रात रतलाम के रावटी थाना इलाके में झाबुआ एग्जिट प्वाइंट की तरफ जा रहे हैं वाहनों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए है। झाबुआ एग्जिट प्वाइंट से सूचना मिलने पर NHAI का पेट्रोलिंग वाहन सर्चिंग के लिए निकला तो बदमाशों ने उस पर भी पथराव कर दिया। जिसकी शिकायत रावटी थाने में दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि एक संदिग्ध युवक को पकड़ा भी गया था जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।