गडकरी ने 170 की स्पीड से दौड़ाई थी कार
भोपाल में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दौरान पीएम मोदी के जिक्र करने के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की यह घटना भी सभी को याद आ गई, जब नितिन गडकरी ने रतलाम के पास से गुजरे हाईवे पर ‘बुलेट स्पीड’ से कार दौड़ाई थी। 16 सितंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर टेस्ट ड्राइव ली थी। उन्होंने चाय की चुस्कियां लेते हुए 170 की स्पीड से कार दौड़ाई थी। वे बगल में जरूर बैठे थे, लेकिन चलाने वाले से बारीकी से स्पीड और हाईवे के बारे में जानकारी लेते जा रहे थे। गडकरी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर उस समय जारी की थी।हवाई और रेल नेटवर्क पर क्या बोले मोदी
पीएम ने आगे कहा कि एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट्स के टर्मिनल को भी एक्पेंड किया गया है। मोदी ने कहा कि हम यहीं नहीं रुके हैं, एमपी का एक बड़ा रेल नेटवर्क है, उसको भी मॉर्डनाइजेशन किया जा रहा है। एमपी में रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें सबका मन मोह लेती है। इसी तर्ज पर एमपी के 80 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्कीम के तहत मॉर्डन बनाया जा रहा है।एक नजरः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे
1350 किलोमीटर लंबा 8 लेन एक्सप्रेस वेदेश की राजधानी और वित्तीय राजधानी को जोड़ता है
8 मार्च 2019 को रखी गई थी आधारशिला
मध्यप्रदेश से गुजरता है 244 किमी का मार्ग
दिल्ली से मुंबई के बीच 12 घंटे में पहुंचेंगे
एक्सप्रेस-वे ने बनाए रिकार्ड
एक्सप्रेसवे बनाने में 25 लाख टन चारकोल लगाचार हजार प्रशिक्षित इंजीनियर लगाने का रिकार्ड
24 घंटे में 2.5 किमी तक बिछाने का रिकार्ड
50किमी सिंगल लेन में 100 घंटे में सबसे अधिक मात्रा में चारकोल डालने का रिकार्ड
यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है
6 राज्यों से होकर गुजर रहा है एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेस वे पर हैं कई सुविधाएं
रेस्टोरेंटरेस्टरूम
शापिंग मॉल
होटल