प्रदेश के कई अन्य जिलों की तरह रतलाम जिले में भी अवैध खराब खुलेआम बिक रही है। यहां शराब माफिया इस कदर हावी है कि पूरे जिले में अवैध शराब की बिक्री हो रही है पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। वहीं लाइसेंसी कारोबारी भी शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान
ऐसे माहौल में रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार आगे आए हैं। उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री बंद कराने के लिए कवायद शुरु की। एक वाहन में जा रही अवैध शराब पकड़ी। वाहन में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। अवैध शराब पकड़ने के बाद उन्होंने बाकायदा पुलिस को जानकारी दी और बोतलों की सुरक्षा करने सड़क किनारे बैठ गए।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सरवन थाना क्षेत्र के बड़ी खुर्द गांव में अवैध शराब पकड़ी। यहां के शीतला माता मंदिर के पास अवैद्य शराब से भरी गाड़ी रोककर विधायक ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने तक विधायक कमलेश डोडियार शराब से भरी गाड़ी के पास ही सड़क किनारे बैठे रहे। बता दें कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने दूसरी बार अवैध शराब पकड़ी।