बीकानेर में होली के अवसर पर जमकर खेली होली। होली के गीतों पर खूब नृत्य किया व रंग गुलाल से होली खेली। फोटो नौशाद अली बीकानेर में होली के अवसर परजमकर खेली होली। चंग की थाम और ढोल नगाड़ों के बीच होली के गीतों पर खूब नृत्य किया व रंग गुलाल से होली खेली। फोटो नौशाद अली बीकानेर में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भी अधिकारीयों के साथ जमकर होली खेली और चांग भी बजाया फोटो नौशाद अली बीकानेर में रंगों का त्योहार धूलंडी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों तक रंग-बिरंगे रंगों में रंगे हुए नजर आए। फोटो नौशाद अली बीकानेर के एक होटल में होली खेलते हुए विदेशी पर्यटक। फोटो नौशाद अली