scriptसीएम मोहन यादव के काफिले से टकराई गाय, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल | Cow collides with CM Mohan Yadav convoy accident averted video viral | Patrika News
रीवा

सीएम मोहन यादव के काफिले से टकराई गाय, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल

CM Mohan Yadav Convoy : सीएम मोहन यादव के काफिले से एक गाय टकरा गई। दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि देने संजय नगर स्थित अपनी ससुराल जाते समय हादसा हुआ। अब वायरल हुआ वीडियो।

रीवाJul 22, 2025 / 02:40 pm

Faiz

CM Mohan Yadav Convoy

सीएम मोहन यादव के काफिले से टकराई गाय (Photo Source- Viral Video Screenshot)

CM Mohan Yadav Convoy : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिले के साथ रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बताया रहा है कि, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। इसी बीच शहर में भारी बारिश के चलते मौसम खराब था। इसी दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के एक वाहन से सड़क पर अचानक आई एक गाय टकरा गई। घटना का एक वीडियो वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वायरल हो रहा वीडियो चोरहटा की तरफ का बताया जा रहा। उस समय मुख्यमंत्री मोहन यादव एयरपोर्ट से अपने दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि देने शहर के संजय नगर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। हालांकि, इस घटना को सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक भी माना जा रहा है। क्योंकि, अगर मौसम साफ होता और काफिले की गाड़ियों का रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

हादसे का वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल रीवा में है। हाल ही में उनके ससुर ब्रह्मदीन यादव का निधन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हो गया था। उनका अंतिम संस्कार रीवा में किया गया। अपने ससुर के निधन के समय मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर थे। ऐले में वो ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। विदेश दौरे से लौटकर रविवार को सीएम सीधे सबसे पहले दिल्ली से सीधे चोरहटा स्थित रीवा पहुंचे थे।

तैनात पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर सका

इस दौरान जब मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से कार में सवार होकर सुंदर नगर स्थित अपने ससुराल के लिए निकले थे। इसी दौरान एक गाय दौड़ती हुई सड़क पर आ गई और उनके काफिले की कार से टकरा गई। वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिसकर्मी सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने खड़ा नजर आ रहा है। लेकिन, ये सब इतनी अचानक हुआ कि, वो भी कुछ नहीं कर सका। पुलिसकर्मी के कुछ न कर पाने का बड़ा कारण ये भी रहा कि, मार्ग पर जिस तरफ पुलिसकर्मी तैनात था। गाय उसके दूसरी तरफ से काफिले की गाड़ियों के सामने तेजी से आ गई थी। फिलहाल, इसे अच्छा संयोग ही कहेंगे कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Hindi News / Rewa / सीएम मोहन यादव के काफिले से टकराई गाय, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो