scriptरीवा में वीभत्सता, युवक का गला रेतते वीडियो बनाकर किया वायरल… | mp crime Video Viral of a man Cutting Throat of a man | Patrika News
रीवा

रीवा में वीभत्सता, युवक का गला रेतते वीडियो बनाकर किया वायरल…

mp crime: युवक की हत्या का रूह कंपा देने वाला वीडियो बनाया, वारदात की वजह का खुलासा नहीं, आरोपी फरार…।

रीवाMay 08, 2025 / 05:56 pm

Shailendra Sharma

rewa
mp crime: मध्यप्रदेश के रीवा में वीभत्सता का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी की रूह कंपा दी। यहां एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक का गला रेतते हुए वीडियो भी बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब ये वीडियो पुलिस और युवक के परिजन तक पहुंचा तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
ये खौफनाक घटना गढ़ थाने के लालगांव चौकी अन्तर्गत भोखरी गांव की बताई जा रही है। पिपरा गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी का अपने गांव के ही रजनीश मिश्रा के साथ बुधवार को विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी रजनीश मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो अभिषेक त्रिपाठी के साथ जमकर मारपीट की और बाद में धारदार हथियार से उसका गला काट दिया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी आरोपियों ने बनाया। बेखौफ आरोपी घटना को अंजाम देकर निकल गए और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। बुधवार शाम को जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी लगी।
यह भी पढ़ें

बैंक के सामने रिश्वत के नोट गिन रहा सरपंच, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा…


वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और डेढ़ से दो घंटे की तलाश के बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। वारदात में शामिल आरोपी रजनीश मिश्रा व अन्य की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगा है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो किसके मोबाइल से वायरल किया गया है। एक दो संदेहियों के नाम सामने आये है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात के कारणों का पता आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा।

Hindi News / Rewa / रीवा में वीभत्सता, युवक का गला रेतते वीडियो बनाकर किया वायरल…

ट्रेंडिंग वीडियो