scriptघोड़ी चढ़ने की तैयारी में था दूल्हा…अचानक उठा ले गई पुलिस | mp news groom was getting ready to ride mare police suddenly took him away | Patrika News
रीवा

घोड़ी चढ़ने की तैयारी में था दूल्हा…अचानक उठा ले गई पुलिस

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहे दूल्हे के सपनों में पानी फिर गया।

रीवाMay 08, 2025 / 01:22 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहे दूल्हे बारात निकलने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई। इस घटना से शादी की तैयारी पर पानी फिर गया।
दरअसल, विश्वविद्यालय थाने में एक बलात्कार का मामला दर्ज था। जिसमें पुलिस को आरोपी भारत साकेत पिता विश्वनाथ साकेत 32 वर्ष निवासी भदोह थाना गढ़ की तलाश थी। बुधवार को आरोपी की शादी थी और बारात गढ़ से रीवा आने वाली थी जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। रात में बारात जनमासा पहुंची जहां पर बाराती नाश्ता कर रहे थे और दूल्हा घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहा था। उसी समय पुलिस पहुंच गई।

क्या था पूरा मामला

आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा दे बलात्कार किया था। आरोपी ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक पीड़िता का शोषण किया और शादी से इंकार कर दिया। परिजनों ने रीवा में शादी तय कर दी। मार्च में पीड़िता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। आरोपी लगातार फरार चल रहा था और दूसरी जगह शादी कर रहा था जिसकी बुधवार को बारात आई थी।

Hindi News / Rewa / घोड़ी चढ़ने की तैयारी में था दूल्हा…अचानक उठा ले गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो