scriptरीवा नगर निगम की नई बिल्डिंग में है कुछ गड़बड़, बीजेपी पार्षद ने उठाए सवाल | mp news something wrong in new building of Rewa Municipal Corporation BJP councilor raised questions | Patrika News
रीवा

रीवा नगर निगम की नई बिल्डिंग में है कुछ गड़बड़, बीजेपी पार्षद ने उठाए सवाल

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नगर निगम में बीजेपी पार्षद ने वास्तु दोष की पूजा कराने की मांग की है।

रीवाDec 27, 2024 / 04:43 pm

Himanshu Singh

rewa nagar nigam news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां बीजेपी पार्षद की सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मच गई है। पार्षद की ओर से रीवा नगर निगम में वास्तु दोष की पूजा कराने की मांग की गई है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है कि साल 2024 में यहां पर दो पार्षदों का आकस्मिक निधन हो गया और वर्तमान पार्षद वेंटिलेटर पर हैं। जिस पर पार्षद पर कहना है कि परिसर में वास्तु दोष का अनुष्ठान कराया जाएगा।

बीजेपी पार्षद ने महापौर से पूजा कराने का किया आग्रह


रीवा से बीजेपी पार्षद स्वतंत्र शर्मा फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरा नगर निगम रीवा के अध्यक्ष एवं महापौर जी से आग्रह है कि दो पार्षदों की आकस्मिक मृत्यु एवं एक पार्षद वेंटीलेटर में हैं। नगर निगम में वास्तु दोष की पूजा कराने करें।
मीडिया से बातचीत में पार्षद ने बताया कि साल 1998-1993 में दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के करीब 10 विधायकों की भी आकस्मिक मौत हो गई थी। उस दौरान विधानसभा अध्यक्ष पंडित श्रीनिवास तिवारी ने विधानसभा में वास्तु दोष की पूजा करवाई थी। हम सनातन धर्म से हैं और अगर इस प्रकार की घटनाएं हो रहीं हैं तो हमारे पास शास्त्रों में इसका इलाज और निदान है। हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
rewa news

महापौर बोले- मंगलवार के दिन भूमि पूजन करना अनुचित


इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत में महापौर अजय मिश्रा ने बताया कि पार्षद द्वारा किया आग्रह जायज है। नई बिल्डिंग में संभावना है कि इसमें कहीं वास्तु दोष न हो। इस नई बिल्डिंग का भूमिपूजन मंगलवार के दिन किया गया था। जबकि मंगलवार के दिन भूमि पूजन करना अनुचित है। इस दिन न तो जमीन की रजिस्ट्री होती है न खरीद होती है। वास्तु दोष के लिए पूजा-पाठ करने पर विचार किया जाएगा।

Hindi News / Rewa / रीवा नगर निगम की नई बिल्डिंग में है कुछ गड़बड़, बीजेपी पार्षद ने उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो