बीजेपी पार्षद ने महापौर से पूजा कराने का किया आग्रह
रीवा से बीजेपी पार्षद स्वतंत्र शर्मा फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरा नगर निगम रीवा के अध्यक्ष एवं महापौर जी से आग्रह है कि दो पार्षदों की आकस्मिक मृत्यु एवं एक पार्षद वेंटीलेटर में हैं। नगर निगम में वास्तु दोष की पूजा कराने करें।
महापौर बोले- मंगलवार के दिन भूमि पूजन करना अनुचित
इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत में महापौर अजय मिश्रा ने बताया कि पार्षद द्वारा किया आग्रह जायज है। नई बिल्डिंग में संभावना है कि इसमें कहीं वास्तु दोष न हो। इस नई बिल्डिंग का भूमिपूजन मंगलवार के दिन किया गया था। जबकि मंगलवार के दिन भूमि पूजन करना अनुचित है। इस दिन न तो जमीन की रजिस्ट्री होती है न खरीद होती है। वास्तु दोष के लिए पूजा-पाठ करने पर विचार किया जाएगा।