पानी को रिसाइकल किया जाता है
इस तकनीक का उपयोग उन जगहों पर किया जाता है, जहां सीमित जमीन है या जमीन उपलब्ध नहीं है या फिर खेती योग्य जमीन नहीं है। महानगरों में बागवानी के शौकीन लोग अपने घरों या टेरेस में इस तकनीक से खेती करते हैं, इसे एक्वाकल्चर और टैंक फार्मिंग भी कहते हैं, इससे पानी को रिसाइकल किया जाता है।मिट्टी रहित खेती पूरी तरह से पानी पर निर्भर रहती है।
क्या है हाइड्रोपोनिक तकनीक
इसमें पाइप का जाल बिछाकर या फिर टैंक में पानी के जरिए खेती की जाती है। पौधों को पाइप में लगाया जाता है और पाइप में पानी बहाकर पौधों तक पहुंचाया जाता है। इस तकनीक में पौधों की जड़ों में पानी के जरिए पोषक तत्वों, कीटनाशक और अन्य जरूरी पदार्थों को पहुंचाया जाता है। पानी के जरिए पोषक तत्व मिलने के कारण इन पौधों की आसानी से वृद्धि होती है। पौधों की जडे़ ऑक्सीजन युक्त पोषक घोल से भरे टैंक या पाइप में डुबा दी जाती हैं।