रास्ता रोक चाकू से हमला किया
सदर के 14 मुहाल निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि रविवार की रात करीब 11 मैं अपने दोस्तों के साथ पैदल कटरा से वापस घर आ रहे था। अप्सरा अंडरब्रिज के पास हम लोगों को अज्जू अहिरवार, राजा अहिरवार और अमित कोरी मिले जो पुरानी रंजिश के चलते गालियां देने लगे। हम लोगों ने गालियां देने से मना किया तो अज्जू अहिरवार ने जेब से चाकू निकाल कर हमला कर दिया। चाकू मेरी गर्दन पर पीछे तरफ लगा और खून बहने लगा। मेरे दोस्तों ने बीच-बचाव किया तो अमित कोरी ने दोस्त के पेट में चाकू मार दिया और दूसरे दोस्त को बचाने के दौरान हाथ में चाकू लग गया। हम लोग चिल्लाए तो आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर बचाया।
महिला को भी मारा चाकू
भगवानगंज निवासी 22 वर्षीय अज्जू उर्फ अजय पुत्र सुरेश अहिरवार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब 11 मैं अपने दोस्तों के साथ अप्सरा अंडरब्रिज के पास बातचीत कर रहा था। तभी वहां आए तीन युवकों ने पुरानी रंजिश पर से चाकू से हमला कर दिया। हमारे चिल्लाने की आवाज सुन मेरी चाची राजबाई बचाने आई तो एक युवक ने उन्हें भी चाकू मार दिया।