विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया
पदभार ग्रहण करने के उन्होंने अपने कार्यालय के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया। कमिश्नर राजस्व न्यायालय, विभागीय जांच शाखा, विकास शाखा, नकल शाखा, आरसीएमएस शाखा, रिकॉर्ड रूम, नाजिर कक्ष, मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन करना सुनिश्चित करें। कार्यालय में ई-फाइलिंग कार्य को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान अपर कमिश्नर पवन जैन ने नवागत कमिश्नर अनिल सुचारी को कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों और उनको सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जानकारी दी।कलेक्टर-एसपी से ली जिले की जानकारी-संभागायुक्त अनिल सुचारी ने कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल से जिले की राजस्व व कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन की स्थिति, खाद, उर्वरक, बीज, बोवनी, पेयजल के संबंध में जानकारी ली। जिले मेें कानून व्यवस्था के संबंध में एसपी से जानकारी मांगी। कमिश्नर को बताया गया कि पेयजल की आपूर्ति राजघाट के माध्यम से सागर शहर, मकरोनिया, कैंट में की जा रही है।