निजी अस्पतालों में फायर व्यवस्था देखें अधिकारी- कलेक्टर
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी व सभी एसडीएम से कहा कि प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण करें। अस्पतालों में फायर सहित मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच करें, कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टर, स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। अस्पतालों में आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचने के पर्याप्त इंतजाम रहें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मॉकड्रिल व रिहर्सल भी कराएं। निगमायुक्त राजकुमार खत्री और सीएमओ को निर्देशित किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं चाइनीज मांझा पर भी सख्त कार्रवाई के करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
Hindi News / Sagar / निजी अस्पतालों में फायर व्यवस्था देखें अधिकारी- कलेक्टर