. भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव को लेकर तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक पुरुषोत्तम (मुन्ना) चौबे ने कहा कि 30 अप्रेल को प्राकट्योत्सव के दिन निकलने वाली शोभायात्रा में भगवान परशुराम की मूर्ति को पालकी में विराजमान किया जाएगा। जिससे सभी को रास्ते में पूजन करने में सुविधा होगी।
सागर•Apr 17, 2025 / 08:37 pm•
रेशु जैन
Hindi News / Videos / Sagar / video पालकी में सवार होकर निकलेंगे भगवान परशुराम, विप्रजन नहीं पहनेंगे माला