विधायक निर्मला सप्रे पर धमकाने का आरोप
युवक हरकिशन सेन ने बताया कि वो बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं और गौ सेवक का काम करते हैं। वो पिछले 7-8 साल से इंदौर में अपने जीजा के पार्लर में काम कर रहे हैं और अपने गांव खिमलासा और आसपास के गांवों की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संघर्षरत हैं। 111 बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हरकिशन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद उनके पास 4 जुलाई को दोपहर में विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया और उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे।

वायरल ऑडियो में ये बातचीत…
जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई है उसमें हरकिशन एक महिला से बात करते सुनाई दे रहा है। हरकिशन का आरोप है कि महिला विधायक निर्मला सप्रे हैं। ऑडियो क्लिप में जो बातचीत है वो इस तरह है। महिला- फेसबुक पर ही नेता बनोगे आप, हरकिशन- जी राम-राम बताइए, महिला- राम-राम तो ठीक है, इंदौर में आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करेंगे, फालतू बकवास डाली तो। तुम्हारा बाप महेश राय जब था तब क्यों नहीं गोचर भूमि खाली की। हरकिशन- क्या बोल रही हैं आप, महिला- गौचर भूमि की बोल रहे थे न, बहुत फेसबुक पर डाल रहे। उधर से ही डालोगे इंदौर से, वहीं आकर जूते लगाऊंगी, इसके बाद महिला ने गाली दी। पुलिस ने हरकिशन का आवेदन लेकर उसे पावती दी है।