mp news: मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की जान लेने की कोशिश की। बेटा पिता का रस्सी से गला घोंटना चाहता था उसने पिता के सिर में रस्सी भी लपेट दी थी लेकिन तभी परिवार के अन्य सदस्यों ने बमुश्किल पिता को बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी मध्यप्रदेश में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
मामला सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का है जहां रहने वाले 58 साल के मुन्ना सिंह को उनके ही बेटे संजय सिंह ने जान से मारने की कोशिश की। जो वीडियो सामने आया है उसमें बेटा संजय पिता के गले में घर में लगे झूले की रस्सी से फंदा लगाने की कोशिश करता दिख रहा है। गनीमत यह रही कि आसपास परिवार के लोग मौजूद थे, जिन्होंने पिता को बचा लिया।
पीड़ित पिता मुन्ना सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार 23 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर पर था, तभी बेटा संजय सिंह आया और बहू के कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए लात मारने लगा। बहू ने दरवाजे नहीं खोले, तो वह गालियां देने लगा। जब संजय को गालियां देने से मना किया, तो वह मुझ पर ही टूट पड़ा, लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी और झूले की रस्सी से गला घोंटने की कोशिश की। बहू, बेटी व पत्नी ने बचाया। संजय कह रहा था कि उसे जमीन जायदाद में हिस्सा नहीं दिया, तो वह सभी को जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपी बेटे संजय को गिरफ्तार कर लिया है।