पहले दमकल गाड़ियों को कटरा मंदिर के पास स्थित ट्यूबवेल से भरा जाता था, लेकिन अब जल्दी के चक्कर में सीधे टंकियों से पानी भर रहे हैं। यदि कहीं आग लगी है, तो जल्दी दमकल गाड़ी में पानी भरने की जरूरत होती है, लेकिन जब गाड़ी भरकर खड़ी करनी है, तब भी टंकी से ही पानी भरा जाता है। आग बुझाने के साथ-साथ दमकल गाड़ी से ही मूर्तियों की सफाई, डिवाइडरों की सफाई सहित अन्य कार्य किए जातें हैं।
ट्यूबवेल का प्रेशर कम होने के कारण सीधे टंकी से दमकल गाडिय़ों में पानी भरा जाता है। ट्यूबवेल से डेढ़ घंटे में दमकल गाड़ी भर पाती है।
विवेक ठाकुर, उपयंत्री, बीना