scriptसत्र में भी होगी अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूलों में पढ़ाई, एजुकेशन पोर्टल पर 12 मई तक करने होंगे दस्तावेज अपलोड | Patrika News
सागर

सत्र में भी होगी अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूलों में पढ़ाई, एजुकेशन पोर्टल पर 12 मई तक करने होंगे दस्तावेज अपलोड

सागर. जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद अभी खाली हैं। नए शिक्षण सत्र में इनके भरने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के भरोसे काम कराया जाएगा।

सागरMay 08, 2025 / 11:53 am

रेशु जैन

सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु

सागर. जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद अभी खाली हैं। नए शिक्षण सत्र में इनके भरने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के भरोसे काम कराया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए नए पात्र आवेदकों से एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर पंजीयन कराने व पूर्व में अतिथि शिक्षक रह चुके से दस्तावेज अपलोड करने को कहा है। नए सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों के लिए 1 मई को नया आदेश जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि नए आवेदक जिनका अभी पंजीयन नहीं है वे पोर्टल पर पंजीयन करें। शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज अपलोड कर अपनी प्रोफाइल लॉक कर सत्यापन कराएं। ऐसे आवेदक जो पूर्व से पंजीकृत हैं और पुरानी जानकारी में किसी तरह का संशोधन करना चाहते हैं वे भी दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराएंगे। प्रोफाइल लॉक करने का काम उन्हें भी करना है जो पहले से पंजीकृत हैं और उनकी जानकारी में कोई संशोधन भी नहीं होना है।
12 मई तक कर सकेंगे आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मई तय की गई है। सत्यापन का काम संकुल प्राचार्य या एईओ 13 मई तक करेंगे। पहले से पंजीकृत आवेदकों के यदि मोबाइल नंबर बदल गए हैं तो उन्हें भी ये सारे काम 12 मई से पहले करने होंगे। यदि इस प्रक्रिया के तहत पुराने अतिथि शिक्षक सत्यापन नहीं कराएंगे तो उनके स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होंगे। वे ऐसी स्थिति में वर्ष 2025-26 की अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। दस्तावेज का सत्यापन सभी आवेदकों को प्राचार्य के पास पहुंचकर मूल दस्तावेज दिखाने पर होगा। इस काम को समय पर न करने या किसी भी तरह की लापरवाही करने पर संकुल प्राचार्य या एईओ भी जिम्मेदार होंगे।

Hindi News / Sagar / सत्र में भी होगी अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूलों में पढ़ाई, एजुकेशन पोर्टल पर 12 मई तक करने होंगे दस्तावेज अपलोड

ट्रेंडिंग वीडियो