ध्यान के माध्यम से मन की चंचलता समाप्त होती है
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सागर . पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इंजी. एसआर सिंह, प्रदीप कुमार चौरसिया, योगाचार्य भगत सिंह राज्य प्रभारी व दिनेश दुबे ने शिविर का शुभारंभ किया। योगाचार्य भगत सिंह ने कहा कि ध्यान के […]
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सागर . पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इंजी. एसआर सिंह, प्रदीप कुमार चौरसिया, योगाचार्य भगत सिंह राज्य प्रभारी व दिनेश दुबे ने शिविर का शुभारंभ किया। योगाचार्य भगत सिंह ने कहा कि ध्यान के माध्यम से मन की चंचलता समाप्त होती है और आंतरिक शांति प्राप्त होती है। जब व्यक्ति ध्यान में लीन होता है, तो वह स्वयं के वास्तविक स्वरूप को पहचानता है और ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जुड़कर आत्मिक आनंद की अनुभूति करता है। योग और ध्यान का यह पथ मोक्ष, शांति, और चिरस्थायी सुख की ओर ले जाता है। आज भारत स्वाभिमान से विश्व में अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो रहा है। शिविर में डॉ. भानु राणा, महेश प्रसाद मिश्रा, नीलेश गौर, मनोज कुमार जैन, कपिल कुमार साहू, एस के सैनी ,देवेंद्र चौरसिया, शैलेंद्र साहू, रेखा साहू, अभिलाष श्रीवास्तव, आनंद कुमार राय ,गौरीशंकर साहू संतोष दुबे, विजय कुमार व इंजी. कैलाश पौराणिक उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / ध्यान के माध्यम से मन की चंचलता समाप्त होती है