पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत संजय ड्राइव लाखा बंजारा झील के लोहिया पार्क के पास सफाई अभियान चलाया गया। शिक्षक, समाजसेवी व महिलाओं ने श्रमदान करते हुए भागीरथी मुहिम की शुरुआत की। पत्रिका के आह्वान पर जल संरक्षण के लिए श्रमदान करने के लिए लोग सुबह 6 बजे से लोगों को पहुंचना शुरू हो गया था।
सागर•May 08, 2025 / 12:18 pm•
रेशु जैन
Hindi News / Videos / Sagar / श्रमदान कर लाखा बंजारा झील को संरक्षित करने का लिया संकल्प, सैकड़ों लोग बने भागीरथी