scriptAccident : बैट्री रिक्शा के नीचे दबकर छात्र की मौत | Accident Battery rickshaw overturned student died | Patrika News
सहारनपुर

Accident : बैट्री रिक्शा के नीचे दबकर छात्र की मौत

Accident : रिक्शा पलटी तो इसका चालक भाग गया। राहगीरों ने किसी तरह छात्र को रिक्शा के नीचे से निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

सहारनपुरApr 20, 2025 / 11:56 pm

Shivmani Tyagi

Accident

प्रतीकात्मक फोटो

Accident : सहारनपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। यह छात्र बैट्री रिक्शा में सवार होकर जा रहा था। अचानक रिक्शा का पहिया गड्ढे में गिरा और रिक्शा पलट गई। इस दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई।

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव नागल माफी का रहने वाला था छात्र

छात्र का नाम लखविंदर बताया गया है। यह मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव नागल माफी का रहने वाला था। रविवार को किसी कार्य से शाकंभरी देवी रोड की तरफ गया था। वापस लौटते हुए इसने ई-रिक्शा की। ई-रिक्शा से लौटते वक्त अचानक ई-रिक्शा का पहिया गड्ढे में गिरा और वह पलट गई।

दुर्घटना के बाद से रिक्शा चालक फरार

छात्र इस ई-रिक्शा के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने आकर किसी तरह ई-रिक्शा को सीधा किया और छात्र को निकाला लेकिन इसको काफी चोट आई थी। इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया। इसे अस्पताल ले जाने में काफी देर हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि दुर्घटना के बाद रिक्शा चालक फरार हो गया। अब पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। यह छात्र नवी कक्षा में पढ़ता था। दुर्घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Hindi News / Saharanpur / Accident : बैट्री रिक्शा के नीचे दबकर छात्र की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो