मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव नागल माफी का रहने वाला था छात्र
छात्र का नाम लखविंदर बताया गया है। यह मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव नागल माफी का रहने वाला था। रविवार को किसी कार्य से शाकंभरी देवी रोड की तरफ गया था। वापस लौटते हुए इसने ई-रिक्शा की। ई-रिक्शा से लौटते वक्त अचानक ई-रिक्शा का पहिया गड्ढे में गिरा और वह पलट गई।
दुर्घटना के बाद से रिक्शा चालक फरार
छात्र इस ई-रिक्शा के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने आकर किसी तरह ई-रिक्शा को सीधा किया और छात्र को निकाला लेकिन इसको काफी चोट आई थी। इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया। इसे अस्पताल ले जाने में काफी देर हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि दुर्घटना के बाद रिक्शा चालक फरार हो गया। अब पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। यह छात्र नवी कक्षा में पढ़ता था। दुर्घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।