scriptCrime : सहारनपुर में खुली सड़क पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल | Crime: Video of stunting on open road in Saharanpur goes viral | Patrika News
सहारनपुर

Crime : सहारनपुर में खुली सड़क पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

Crime : युवक खुली सड़क पर जान लेवा स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह चलकी बाइक पर खड़ा हो जाता है तो कभी पहियां उठा देता है।

सहारनपुरApr 16, 2025 / 11:57 pm

Shivmani Tyagi

Bike

वायरल वीडियो से लिया गया चित्र

Crime: सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक बाइक पर स्टंट करता हुआ दिखाई देता है। यह युवक सड़क पर चल रह बाइक पर स्टंट कर रहा है। चलती बाइक का अगला पहिया ऊपर उठा देता है तो फिर बाइक पर खड़ा हो जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो तो पुलिस की खुली नींद

बेहद खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए इस युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सबसे पहले यह पता लगाया जा रहै कि आखिर यह वायरल वीडियो किस युवक का है। यह युवक खतरनाक जानलेवा स्टंट करके ट्रैफिक नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहा है सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान को भी जो की में डाल रहा है। इस तरह से सार्वजनिक रूप से सड़क पर स्टंट करना कानून अपराध है। इससे दूसरे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने अब इस युवक की तलाश शुरू कर दी है। सबसे पहले इसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। यदि इसके पास लाइसेंस नहीं है तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

सहारनपुर में स्टंटबाजी का यह नया मामला नहीं

यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सहारनपुर में खुली सड़क पर स्टंट के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने उन मामलों में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया। उसी का नतीजा है कि अब एक बार फिर से सहारनपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक युवक सार्वजनिक रूप से सड़क पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है।

Hindi News / Saharanpur / Crime : सहारनपुर में खुली सड़क पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो