सहारनपुर के कस्बा देवबंद की घटना ( Dog Attack )
यह घटना सहारनपुर के कस्बा देवबंद की है। देवबंद की कोहला बस्ती में रहने वाले महताब की हाईवे पर चाय की दुकान थी। महताब को सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते ने काट लिया लेकिन घाव गहरा नहीं था। यही कारण रहा कि, मेहताब ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया। मेहताब को लग रहा था कि घाव छोटा है भर जाएगा। यही लापरवाही जान पर बन आई और तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। 35 वर्षीय मेहताब को 20 दिन पहले कुत्ते ने काटा था। चार दिन पहले अचानक मेहताब में रेबीज के लक्षण दिखने लगे। आनन-फानन में परिवार के लोग इसे लेकर अस्पताल गए लेकिन लक्षण बढ़ते चले गए। हालत बिगड़ने पर मेहताब के पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत और बिगड़ गई। गुरुवार की सुबह मेहताब ने दम तोड़ दिया।
घटना से सबक लें और रहें सावधान
इस घटना ने साफ कर दिया कि अगर आपको कुत्ते के दांत भी लग जाए तो इस घटना को गंभीरता से लें। बिना लापरवाही के तुरंत अस्पताल पहुंचे और जल्द से जल्द एंटी रेबीज इंजेक्शन जरूर लगवाएं। मेहताब तो अब वापस नहीं आ सकता लेकिन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए इस घटना से सबक लिया जा सकता है।