क्या है पूरा मामला ?
युवती के आरोप लगाया कि होली के दौरान उसका मंगेतर उसके घर आया और शादी का हवाला देते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवती के विरोध किया तो लड़के ने उसपर दबाव बनाया। वो अपनी मंगेतर को
देहरादून के रायवाला में अपने चाचा के घर भी लेकर गया।
फोन पर की भद्दी बातें
इस घटना के बाद युवक ने युवती को फोन किया और उससे दहेज की मांग करने लगा। उनसे कार और कैश की मांग की। जब युवती ने दहेज से इंकार किया तो फोन पर ही भद्दी बातें की, गालियां दी और रिश्ता तोड़ दिया। युवती के घटना की जानकारी अपने परिवारवालों को दी। परिवारवालों ने तोडा रिश्ता
आरोप है कि लड़की के परिवारवालों ने जब लड़के के परिवारवालों से फोन पर बात की तो लड़के की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, बहनोई नीटू और भाई विवेक ने अपमानित किया और गालियां दी। इतना ही नहीं उन्होंने शादी का रिश्ता भी तोड़ दिया। पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंच कर मामला बताया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है।