scriptSnake News : सहारनपुर के कब्रिस्तान में नाग-नागिन के डांस का वीडियो वायरल | Nagin Dance: pair of snakes dancing Video in cemetery goes viral | Patrika News
सहारनपुर

Snake News : सहारनपुर के कब्रिस्तान में नाग-नागिन के डांस का वीडियो वायरल

Snake News : कब्रिस्तान में एक दूसरे से लिपट-लिपटकर डांस कर रहे नाग-नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सहारनपुरMay 09, 2025 / 10:39 pm

Shivmani Tyagi

snake

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट

Snake News : सहारनपुर से नाग-नागिन के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाग नागिन अलिंगन मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो सहारनपुर के नुमाइश कैंप स्थित एक कब्रिस्तान का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस जोड़े को देखा तो कौतुहल मच गया। एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में इस पूरी घटना को कैद कर लिया और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

नाग-नागिन के डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वायरल वीडियो पर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि, ये नाग-नागिन का अलिंगन है इसका वीडियो नहीं बनाना चाहिए था। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस तरह की घटनाएं कभी-कभी ही देखने को मिलती है तो इसलिए यह वीडियो पसंद किया जा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह प्राकृतिक सौन्दर्य है तो कुछ लोग इसे आने वाली किसी बड़ी घटना का संकेत बता रहे हैं। इस तरह लोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने विचार दे रहे हैं लेकिन इन सब विचारों के बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों में दहशत भी ( Snake News )

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिस कब्रिस्तान का ये वीडियो बताया जा रहा है वहां के स्थानीय लोगों में दहशत भी है। यहां के रहने वाले परिवारों ने अपने बच्चों को सचेत किया है। छोटे बच्चों को कब्रिस्तान की ओर जाने से माना कर दिया गया है। इसकी एक वजह ये भी है कि वायरल वीडियो में जो नाग-नागिन दिख रहे हैं वो काफी लंबे हैं और इनके फन भी काफी बड़े हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों में वीडियो को लेकर दहशत भी है।

Hindi News / Saharanpur / Snake News : सहारनपुर के कब्रिस्तान में नाग-नागिन के डांस का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो