scriptPalestinian issue : सहारनपुर में गिरफ्तारियां शुरू, कई हिरासत में लिए गए | Palestinian issue Police in action mode in Saharanpur many detained | Patrika News
सहारनपुर

Palestinian issue : सहारनपुर में गिरफ्तारियां शुरू, कई हिरासत में लिए गए

Palestinian issue : सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद घंटाघर चौक पर इकट्ठा हुए नमाजियों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए जमकर नारेबाजी की थी। पुलिस ने आठ को नामजद करते हुए 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सहारनपुरMar 31, 2025 / 10:58 pm

Shivmani Tyagi

Palestinian

घंटाघर के पास भागते हुए नमाजी

Palestinian issue : ईद की नमाज के बाद सहारनपुर के घंटाघर चौक पर इकट्ठा होकर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने धर-पकड़ शुरू कर दी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में दबिश देकर पांच से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियों के आधार पर लोगों की पहचान कराई जा रही है।

( Palestinian issue ) पुलिस कर रही धरपकड़

सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद नमाजी घंटाघर चौक पर इकट्ठा हो गए थे। यहां इन्होंने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। इनमें से कुछ के पास गाजा लिखी हुई टी-शर्ट भी थी और फिलीस्तीन के झंडे भी थे। इसके अलावा इनके हाथों में हरे रंग के झंडे थे जिन पर उर्दू भाषा में तकरीर लिखी हुई थी। नमाज के बाद युवाओं का एक समूह दौड़कर घंटाघर चौक की ओर पहुंचा और घंटाघर चौक पर पहुंचकर इन्होंने यहां नारेबाजी शुरू कर दी। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और सीसीटीवी फुटेज के अलावा मौके पर बनाई गई वीडियों के आधार पर धरपकड़ शुरू की गई।

गिरफ्तारियों की पुष्टि नहीं

जिन लोगों के हिरासत में लिया गया है इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक जो सीसीचीवी फुटेज मिले हैं उन्हे देखा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कोतवाली नगर में FIR दर्ज की है। FIR में कुछ लोगों को नामज करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देर शाम तक पांच को हिरासत में लिया जा चुका था।

Hindi News / Saharanpur / Palestinian issue : सहारनपुर में गिरफ्तारियां शुरू, कई हिरासत में लिए गए

ट्रेंडिंग वीडियो