ये कहानी एक शराबी की है जो रोजाना स्ट्रीट डाॅग को रोटी खिलाता था। शनिवार को इसने कुछ ज्यादा पी ली और चौराहे पर गिर पड़ा। इसके दोस्त भाग गए लेकिन स्ट्रीट डाॅग ढाल बनकर खड़ा रहा।
सहारनपुर•Mar 03, 2024 / 10:25 am•
Shivmani Tyagi
सहारनपुर का हसनपुर चौक काफी व्यस्त है। डाॅग को लगा कि उसके शराबी दोस्त पर कोई वाहन ना चढ़ जाए तो ढाल बनकर खड़ा हो गया।
स्ट्रीट डाॅग ने कई बार अपने दोस्त ( रोटी डालने वाले मालिक ) को जगाने की कोशिश की और उठाना चाहा लेकिन आज इसका दोस्त नशे में चूर था।
ये बाइक वाले लड़के तेज आ रहे थे तो डाॅग को लगा कि ये बाइक इसके शराबी दोस्त पर चढ़ सकती है। यह देख डाॅग इन लड़कों पर झपट पड़ा।
आते-जाते लोगों ने इस स्ट्रीट डाॅग को हटाने की कोशिश भी लेकिन ये डटा रहा। इस तरह लोग यह हुए कहते हुए आगे बढ़ते रहे कि 'दोस्ती हो तो ऐसी'
कुछ लोगों ने इस स्ट्रीट डाॅग के मालिक को गलत तरीके से हाथ-पैर पकड़कर उठाने की कोशिश की तो ये डाॅग इन पर झपट पड़ा।
काफी देर बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया तो ये डाॅग गुस्सा हुआ और भोंकने लगा।
जब डाॅग को लगा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी मदद के लिए आया है तो ये शांत हो गया और देखने लगा।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग जब इसे उठाकर साइड करने लगे तो डाॅग इनके साथ-साथ रहा
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इस शराबी युवक को खाली प्लाट में लिटवा दिया लेकिन ये डाॅग युवक के होश में आने तक वहीं डटा रहा।
जब शराबी युवक होश में आया तो इसने भी अपने स्ट्रीट डाॅग को खूब लाड़-लड़ाए और उसे प्यार करता हुआ दिखाई दिया।
Hindi News / Photo Gallery / Saharanpur / इस बेजुबान से सीखिए वफादारी! दोस्त छोड़ भागे लेकिन ये पुलिस से भी भिड़ गया, तस्वीरों में पढ़िए पूरी कहानी