कनपटी पर तमंचा तानकर दिया वारदात को अंजाम
बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को नकुड़ में अंजाम दिया। यहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अघ्याना गांव के पास तमंचे के बल पर दुकानदार से 25 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही लगा। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव नठौड़ी के रहने वाले मनीष की केलजीएम इंटर कॉलेज मार्केट में दुकान है। सोमवार की शाम को मनीष दुकान बंद करके अपने नौकर गुड्डू के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे अघ्याना गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने इन्हे रुकने का इशारा किया। इन्होंने बाइक रोकी तो एक बदमाश ने तुरंत तमंचा तान दिया। इस तरह कनपटी पर तमंचा रखकर 25 हजार रुपये लूट लिए।