13 दिसंबर की रात में दिया वारदात को अंजाम
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 13 दिसंबर की रात को सहारनपुर के श्रीराम स्टोन क्रेशर पर डाका डाला था। इन्होंने स्टोन क्रेशर के चौकीदार दिनेश को बंधक बनाकर इनवर्टर, बैटरे और तार समेत सैमसंग का मोबाइल फोन भी लूट लिया था। इस मामले की जांच में लगी पुलिस टीम ने पड़ोसी राज्य के बदमाशों के एक गैंग को ट्रैस किया। इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम शाहवेज पुत्र मतलूब और शहबान पुत्र अशफाक के अलावा शहबान पुत्र अशफाक बताए। ये तीनों पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
खर्चों ने बना दिया बदमाश
जब पुलिस ने इनसे पूछा कि चोरी-लूट जैसी घटनाएं क्यों करते हों कोई ईमानदारी का काम क्यों नहीं करतें ? तो इस सवाल पर इन्होंने कहा कि साहब, हम कम पढें लिखे हैं, मेहनत मजदूरी करते हैं लेकिन उससे घर का खर्च नहीं चलता। अधिक पैसा कमाने की चाह में लूट-डकैती की घटना करने लगे हैं। इन्होंने ये भी बताया कि दो नंबर की रात को इन्होंने ही मुजाहिदपुर गांव में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की थी। फिर दो दिसंबर को इसी फैक्ट्री में दोबारा चोरी करने के लिए आए थे लेकिन चौकीदार जाग गया था। इस कारण भाग निकले थे।